महत्वपूर्ण शब्दावली एवं शाखाएं | Biology (जीव विज्ञान) – General Science

Biology (जीव विज्ञान) - General Science: विभिन्न भर्ती परीक्षा में General Science से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। अगर आप भी विभिन्न भर्ती परीक्षा की तैयारी करते हैं और General Science विषय को मजबूत करना चाहते हैं तो हमारे नोट्स पढ़कर, क्वीज टेस्ट देकर लगातार अभ्यास करते रहें। General Science से संबंधित विभिन्न टॉपिक का संकलन आपके लिए। 

महत्वपूर्ण शब्दावली एवं शाखाएं

महत्वपूर्ण शब्दावली एवं शाखाएं | Biology (जीव विज्ञान) - General Science
महत्वपूर्ण शब्दावली एवं शाखाएं | Biology (जीव विज्ञान) – General Science

महत्वपूर्ण शब्दावली एवं शाखाएं | Biology (जीव विज्ञान) – General Science

Hydro – हाइड्रो (पानी)

हाइड्रोफोबिया

  • पानी से डर लगना
  • रेबीज रोग (रेहेब्डो वायरस के कारण)

हाइड्रोफाइट्स (जलोदभिद)

  • ऐसे पौधे जो पानी में उगने हो

हाइड्रोपोनिक्स

  • वह तकनीक जिसके द्वारा जल में पौधे उगाए जा सकते हो

हाइग्रो

हाइग्रोमीटर

  • आद्रता या नमी से संबंधित
  • आद्रता मापने के लिए उपकरण

जीरो

जीरोफाइट्स

  • मरुस्थल में उगने वाले पौधे
  • नागफनी और कैक्टस

जीरोफ्थेल्मिया

  • आंख का सुखना
  • विटामिन ए की कमी

लैक्ट

लैक्टोज

  • दूध में पाई जाने वाली शर्करा
  • कार्बोहाइड्रेट की पहचान – अंत में ose होता है

प्रोलेक्टिन

  • निर्माण हार्मोन
  • एंजाइम की पहचान – अंत में ase होता है

लैक्टोबैसिलस

  • जीवाणु
  • दूध को दही में बदलता है

कार्डियो

कार्डियोलॉजी

  • स्टडी ऑफ़ हार्ट

ECG

  • इलेक्ट्रो कार्डियोग्राफ
  • हृदय से संबंधित

EEG

  • इलेक्ट्रो इन्सफेलो ग्राफ
  • मस्तिष्क से संबंधित

Ornitho

  • पक्षी से संबंधित
  • आर्निथोलॉजी – स्टडी ऑफ़ बर्ड्स
बर्डमैन ऑफ इंडिया - सलीम अली

Myco (माइको)

माइकोलॉजी

  • कवक अध्ययन

माइकोराइजा

  • जड़ तथा कवक का सा जीवन

फाईको

  • शैवाल (एल्गी)
  • फाइकोलॉजी – शैवाल का अध्ययन

लाइकेन

  • कवक तथा शैवाल का सहजीवन
  • वायु प्रदूषण का सूचक
  • रोएला लेकिन से लिटमस पत्र प्राप्त किया जाता है

अम्ल

  • नीले लिटमस पत्र को लाल कर देते हैं
  • स्वाद में खट्टे होते हैं

क्षार

  • लाल लिटमस पत्र को नीला कर देते हैं
  • स्वाद में कड़वे होते हैं

ओस्टियो

  • हड्डी से संबंधित

ओस्टियोलॉजी

  • हड्डियों का अध्ययन

ओस्टियोमलेशिया

  • हड्डी कमजोर होना

हिपेट

  • लिवर, यकृत अथवा जिगर से संबंधित

हिपेटॉलजी

  • लीवर का अध्ययन

हेपेटाइटिस

  • लिवर अथवा यकृत प्रभावित
  • मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि यकृत अथवा लीवर है
  • मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग त्वचा है

एन्टिमो

  • कीटों से संबंधित

एन्टिमोलॉजी

  • कीटों का अध्ययन

ल्यूको

  • सफेद

ल्यूकोसाइट

  • श्वेत रक्त कणिका

ल्यूकेमिया

  • श्वेत रक्त कणिका की संख्या में अत्यधिक वृद्धि
  • रक्त कैंसर के नाम से जाना जाता है

क्रायो

  • अति न्यून तापमान से संबंधित

क्रायोजेनिक

  • वह इंजन जो अति न्यून पर काम करें
  • इस इंजन में ईंधन के रूप में हाइड्रोजन (द्रव) तथा ऑक्सीजन (द्रव) का प्रयोग किया जाता है

चंद्रयान तृतीय

  • 14 जुलाई 2023 को लॉन्च
  • LVM 3 M4 रॉकेट से लॉन्च (बाहुबली के नाम से प्रसिद्ध)
  • C 25 क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग

पायरो

  • अत्यधिक तापमान से संबंधित

पायरोमीटर

  • बहुत अधिक तापमान मापने में उपयोगी

पायरेक्स कांच

  • प्रयोगशाला में उपयोग किया जाने वाला कांच
  • अत्यधिक तापमान सहने की क्षमता

एंड्रो

  • पुरुष अथवा नर से संबंधित

एंड्रोजन

  • पुरुष न में पाए जाने वाला सेक्स हार्मोन
  • टेस्टोस्टरॉन को एंड्रोजन भी कहते हैं

एंडॉीशियम

  • पुमंग
  • फूल में पाया जाने वाला नर जनन अंग

गायनोशियम

  • जायांग
  • फूल का मादा जनन अंग

राइनो

  • नाक से संबंधित

राइनो वायरस

  • जुकाम के लिए जिम्मेदार वायरस

ऑफ्थेल्म

  • आंख से संबंधित
  • ऑफ्थेल्मोलॉजी

सीस्मो

  • कंपन से संबंधित

सीस्मोग्राफ

  • भूकंप की तीव्रता मापने वाला उपकरण

बार

  • भार अथवा वजन से संबंधित

बैरोमीटर

  • दाब मापने का यंत्र

आइसोबेरीक

  • समभारिक

लिथो

  • पत्थर से संबंधित

लिथोस्फीयर

  • स्थल मंडल

डर्मेटो

  • त्वचा से संबंधित
  • चर्म रोग विशेषज्ञ

एपिडर्मिस

  • त्वचा का सबसे बड़ा भाग

हिस्टो

  • उत्तक से संबंधित

हिस्टोलॉजी

  • उत्तकों का अध्ययन

एंजियो

  • धमनी तथा शिरा से संबंधित
  • धमनी शिरा में ब्लॉकेज होने पर एंजियोप्लास्टी की जाती है

हेमेटो

  • रक्त से संबंधित

हिमेटोलॉजी

  • रक्त का अध्ययन

Tags

  • जीव विज्ञान GK PDF,
  • जीव विज्ञान के 1000 क्वेश्चन PDF,
  • जीव विज्ञान के 500 प्रश्न,
  • जीव विज्ञान Questions and Answers,
  • कक्षा 12 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न,
  • बायोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर,
  • 100 Biology questions and Answers,
  • Biology GK Questions and Answers PDF in Hindi,

2 thoughts on “महत्वपूर्ण शब्दावली एवं शाखाएं | Biology (जीव विज्ञान) – General Science”

Leave a Comment

error: Content is protected !!