BLUESTACKS 5 FREE FIRE KEY MAPPING SETTINGS | BEST KEYMAPPING for Free Fire New PC Player

  • अगर आप भी कंप्यूटर में गेमप्ले करते हो और आप भी अपनी KEYMAPPING को सही तरीके से सेटअप करना चाहते हो तो आज मैं आपको देने वाला हूं फ्री फायर और अन्य प्रकार का गेम की KEYMAPPING देने वाला हूं
  • तो KEYMAPPING के लिए आपके पास कंप्यूटर होना बहुत जरूरी है और आप चाहो तो इसे अपने फोन के लिए भी ट्राई कर सकते हो
BLUESTACKS 5 FREE FIRE KEY MAPPING SETTINGS | BEST KEYMAPPING for Free Fire New PC Player

BLUESTACKS 5 KEYMAPPING SETTINGS

  • तो सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में ब्लू स्टिक 5 को डाउनलोड कर लेना है अगर आपके पास पहले से ही डाउनलोड है तो आपको ब्लू स्टिक 5 को ओपन कर लेना है ओपन करते ही आप अगर फ्री फायर की KEYMAPPING करना चाहते हो या फिर बीजीएमआई की KEYMAPPING करना चाहते हो तो वह भी हो सकता है
  • तो सबसे पहले आपको जिस भी गेम की आपको KEYMAPPIN करना चाहते हो उसे गेम को ओपन कर लेना है चाहे वह फ्री फायर हो चाहे वह बीजीएमआई हो या फिर कोई सा भी बैटलग्राउंड्स गेम हो

BEST KEYMAPPING FOR FREE FIRE

  • गेम ओपन होते ही आपको गेम की सेटिंग को ओपन कर लेना है फिर मुझे एक कस्टम HUD का ऑप्शन मिलेगा उसे ऑप्शन पर आप लोगों को क्लिक कर देना है आपके सामने अपने गेम प्ले करने के कंट्रोल दिख रहे होंगे
  • उन सभी कंट्रोल को जैसा आप फोन में खेलते हो वैसा का वैसा ही उसको सेट कर लेना है या फिर अपने अनुसार सेट कर सकते हो जैसा आपको कंफर्टेबल हो गेम खेलने में तो उसे तरीके से आप इन सभी कंट्रोल को सेट कर लेना है
  • इन सभी कंट्रोल में कुछ कंट्रोल ऐसे होते हैं जो एक टाइम पर सिर्फ एक ही बार USE में आते हैं तो उन कंट्रोल को आपको एक कर देना है इन कंट्रोल में HELP UP और UZE वाला बटन और गन चेंज और अपग्रेड यह सभी बटन सिर्फ एक टाइम पर एक ही बार USE कर सकते हो
  • HELP UP और USE इन दोनों बटन को आपको एक कर देना है और गन चेंज और अपग्रेड इन दोनों बटन को एक कर देना है इन सभी कंट्रोल बटन को अपने अनुसार सेटअप करने के बाद सबसे इंपॉर्टेंट होती है KEYMAPPING उसके बाद आपको इन सभी कंट्रोल को सेव कर लेना है

BEST KEYMAPPING SETTINGS

  • फिर से आपको कस्टम HUD वाले बटन को क्लिक कर देना है उसके बाद आप लोगों को गेम कंट्रोल में आ जाना है जो आपको सिर्फ ब्लू स्टिक 5 में ही देखने को मिलेगा और आपको कंट्रोल एडिटर में आ जाना है
  • फिर आपको फर्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसको स्टैंडर्ड पर सेट कर लेना है अब सबसे मेंन बात की आप KEYMAPPING किस तरीके से करोगे तो यहां पर माउस का राइट वाला जो बटन होता है वह आपको स्कोप के लिए सेट कर लेना है
  • और माउस का जो लेफ्ट वाला बटन होता है उसको आप फायर के लिए UZE कर सकते हो और जंप के लिए आप कीबोर्ड का इसपेज वाला बटन को USE कर सकते हो और कीबोर्ड का Z वाला जो बटन होता है उसको आप लेटने के लिए USE कर सकते हो
  • और मैप के लिए आप M को सेट कर सकते हो और पोजीशन लेने के लिए आप C बटन को USE कर सकते हो ग्लूवॉल के लिए आप की G बटन को USE कर सकते हो और कीबोर्ड के शिफ्ट वाले बटन को मैंने बैग के लिए सेट कर रखा है और जॉयस्टिक को आपको सही तरीके से सेट करना है वरना आपको बहुत सारी दिक्कत आएगी
  • जोस्टिक को आप इस पोस्ट को पढ़कर सही तरीके से सेट नहीं कर पाओगे तो उसके लिए आपको BLUESTACKS 5 FREE FIRE KEY MAPPING SETTINGS | BEST KEYMAPPING for Free Fire New PC Player इस टाइटल पर क्लिक करके आप फुल वीडियो को वॉच कर सकते हो और आप वीडियो को देखकर सही तरीके से समझ में आएगा
  • और अगर आपको KEYMAPPING के लिए कुछ और जानकारी चाहिए या आपको कोई इशू आ रही हो तो आप मुझे कमेंट में बता सकते हो मैं आपको इसका सॉल्यूशन जरूर बताऊंगा

धन्यवाद!

KEYWORD

Leave a Comment

error: Content is protected !!