- आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक होने वाली है जिनकी फ्री फायर ID BAN हो चुकी है देखो यार मैं समझ सकता हूं कि आप अपनी फ्री फायर ID में बहुत ही ज्यादा मेहनत करते हो तब जाकर आपका लेवल बढ़ता है आपकी ID GRO होती है आपकी ID पर कलेक्शन बढ़ता है आप लोग गेम में टॉपअप करके बहुत ही ज्यादा पैसा बर्बाद करते हो

- अचानक से GARENA वाले कुछ छोटे-मोटे रीजन की वजह से आपकी ID को BAN कर देते हैं तो दिल से बुरा लगता है मेरे को उससे भी बुरा तब लगता है जब आप यूट्यूब पर या फिर गूगल पर सर्च करते हो HOW TO FREE FIRE ID UNBAN और आपको बहुत सारी फेक वीडियो मिलती है
- चिंता की कोई बात नहीं है आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से GARENA का ऑफिशियल मेथड बताने वाला हूं जिससे आपकी फ्री फायर ID को UNBAN कर सकते हैं अगर आपकी भी फ्री फायर ID BAN हो चुकी है आप भी अपने फ्री फायर ID को UNBAN करना चाहते हैं देखो यार फ्री फायर में ID BAN होना बहुत ही आम हो चुका है
- लेकिन ID भी दो प्रकार की BAN होती है एक तो टेंपरेली BAN होती है एक परमानेंट BAN होती है अगर आप हैकर के साथ गेमप्ले करते हो कोई छोटी-मोटी मिस्टेक कर देते हो आपकी ID टेंपरेली के लिए BAN हो जाती है टेंपरेली में आपकी ID कुछ दिनों के लिए BAN होती है कम से कम एक हफ्ते के लिए BAN होती है ज्यादा से ज्यादा देखा जाए तो एक महीने तक आपकी ID BAN रहती है
- जैसे ही आप गेम को ओपन करते हो तो आपकी ID का नाम और आपकी ID की UID लिखी होती है उसके नीचे एक टाइमर चलता है इसका मतलब है कि आपकी ID टेंपरेरी BAN हुई है इसमें आपको कोई भी छेड़खानी नहीं करनी है अगर आप छेड़खानी करोगे तो आपकी ID हो सकता है परमानेंट भी BAN हो जाए इसके लिए आपको सिर्फ टाइम खत्म होने का वेट करना है इससे ज्यादा आपको कुछ नहीं करना है
- अब आते हैं दूसरे नंबर पर जो की परमानेंट ID BAN होती है उसमें आपकी ID पर कोई भी टाइमर नहीं आता है तो अगर आपकी ID पर परमानेंट BAN पड़ चुका है यह आपके लिए थोड़ा सा डिफिकल्ट होने वाला है इसमें आपकी ID के UNBAN होने का चांस बहुत ही काम है फिर भी ट्राई करने में कुछ नहीं जाता है शायद आपकी ID UNBAN हो जाए
How To Unban Free Fire
- तो GARENA ने एक ऑफिशियल फॉर्म निकला है जो उन बंदों के लिए है जिनकी ID परमानेंट BAN हो चुकी है जिससे आप GARENA को रिक्वेस्ट कर सकते हो कि हमारी ID BAN हो चुकी है बिना किसी रीजन के कारण हमने हमारी ID के अंदर कोई भी छेड़खानी नहीं की है या फिर किसी HACK का USE नहीं किया है
- तो ID UNBAN करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर या फ़ोन में गूगल क्रोम को ओपन कर लेना है और वहां पर आपको सर्च करना है FREE FIRE ZENDESK सर्च करते ही आपके सामने GARENA FREE FIRE HELP CENTER के नाम से एक वेबसाइट आएगी उस वेबसाइट को ओपन कर लेना है
- आप जैसे ही वेबसाइट को ओपन करोगे तो वह आपको LOGIN करने के लिए बोलेगा तो आप अपनी फ्री फायर ID को जिससे भी LOGIN करते हो चाहे वह गूगल हो या फिर फेसबुक इस वेबसाइट पर ही आपको उसी से लॉगिन कर लेना है
- जैसे आप लोगों LOGIN करोगे तो आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा उस फॉर्म में आपको ऊपर की तरफ 3 लाइन पर क्लिक करना है और वहां पर BAN अपील को सेलेक्ट करना है क्योंकि आपकी ID BAN हो चुकी है आप अपनी ID को UNBAN करना चाहते हो इसीलिए आपको BAN अपील सेलेक्ट करना है सिलेक्ट करते ही आपको अपनी ID का नाम और UID दिख जाएगी
- उसके बाद नीचे एक अपलोड फाइल का सेक्सन होगा उसमें आपको अपनी BAN हुई ID का स्क्रीनशॉट अपलोड कर देना है उसके बाद आपको स्क्रीनशॉट ऑफ BAN मैसेज वाले ऑप्शन पर ठीक कर देना है और नीचे आपको डिस्क्रिप्शन में आपकी ID किस कारण BAN हुई है अपने चाहे HACK का USE किया या फिर नहीं किया वह सब उसी में लिख देना है यह सभी लिखने के बाद आपको सबमिट कर देना है
- तो आपकी रिक्वेस्ट फ्री फायर के सिंगापुर टीम के पास चली जाएगी उसके बाद कुछ दिनों बाद आपको एक MAIL आएगा GARENA की तरफ से उस MAIL में कंफर्म हो जाएगा कि आपकी ID UNBAN होगी या फिर नहीं होगी तो इस तरीके से आप अपने परमानेंट BAN हुई ID को UNBAN कर सकते हो
धन्यवाद
KEYWORD
- Free Fire help center,
- How to unban free fire suspended account 2022,
- Free fire id unban apk,
- Free Fire ID unban request,
- Free fire id unban link,
- Free fire id unban pack,
- Free Fire ID unban request letter,
- Free Fire banned account list,
- Can I unsuspend my Free Fire account?,
- How do I recover my FF account?,
- Will Free Fire be unbanned?,
- क्या मैं अपने फ्री फायर अकाउंट को अनसस्पेंड कर सकता हूं?,
- फ्री फायर अप्रतिबंधित होगा?,