तंत्रिका तंत्र | Biology (जीव विज्ञान) – General Science

Biology (जीव विज्ञान) - General Science: विभिन्न भर्ती परीक्षा में General Science से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। अगर आप भी विभिन्न भर्ती परीक्षा की तैयारी करते हैं और General Science विषय को मजबूत करना चाहते हैं तो हमारे नोट्स पढ़कर, क्वीज टेस्ट देकर लगातार अभ्यास करते रहें। General Science से संबंधित विभिन्न टॉपिक का संकलन आपके लिए। 

तंत्रिका तंत्र

तंत्रिका तंत्र

तंत्रिका तंत्र | Biology (जीव विज्ञान) – General Science

तंत्रिका तंत्र और मानव मस्तिष्क

मानव मस्तिष्क

  • मस्तिष्क हमारी शरीर का केंद्रीय सूचना प्रसारण अंग है
  • आदेश और नियंत्रण तंत्र की तरह कार्य करता है
  • ऐच्छिक गमन, शरीर के संतुलन, प्रमुख अनैच्छिक अंगों के कार्य, तापमान नियंत्रण, भूख एवं प्यास, अंतः स्त्रावी ग्रंथियां की क्रियाएं और मानव व्यवहार को नियंत्रित करता है
  • मनुष्य के मस्तिष्क में 100 बिलियन से अधिक न्यूरॉन्स पाए जाते हैं
  • वयस्क मनुष्य में महिला तथा पुरुष में मस्तिष्क का भार क्रमशः 1250 और 1400 00 ग्राम होता है

मानव मस्तिष्क का चित्र

मानव मस्तिष्क के प्रकार

  1. अग्रमस्तिष्क (प्रमस्तिष्क या सेरीब्रम और डाइएनसेफ़लोन)
  2. मध्य मस्तिष्क
  3. पश्च मस्तिष्क (पोंस, अनुमस्तिष्क और मेडुला ओब्लागेटा)

प्रमस्तिष्क

  • मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग बनता है
  • सबसे अधिक मानव में विकसित

प्रमस्तिष्क के कार्य

  • सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग
  • मस्तिष्क के विभिन्न भागों का नियंत्रण करता है
  • सचेतन संवेदना, इच्छा शक्ति, ऐच्छिक गति, जान, स्मृति, वाणी, चिंतन के केंद्र इसमें होते हैं
  • विभिन्न ज्ञानेंद्रियो से प्राप्त प्रेरणाओं का इसमें विश्लेषण एवं समन्वय होकर अंगों को प्रतिक्रियाओं का प्रसारण किया जाता है
  • जंतुओं की सभी क्रियाओ का नियंत्रण प्रमस्तिष्क ऊर्ध्वगोलार्ध द्वारा होता है

डाइएनसेफ़लोन

  • चेतक या थैलेमस – डाइएनसेफ़लोन की पार्श्व दीवारें बनाता है
  • प्रमस्तिष्क थैलेमस नामक संरचना के चारों ओर लिपटा होता है, जो संवेदी और प्रेरक संकेत का मुख्य प्रेरक स्थल है
अर्ध चेतक - यह डाइएनसेफ़लोन का निचला भाग है, जो थैलेमस का आधार भाग बनता है
हाइपोथैलेमस में कई केंद्र होते हैं, जो शरीर के तापमान, और खाने पीने पर नियंत्रण करते हैं
इसमें कई स्रावि कोशिकाएं होती है, जो हाइपोथैलेमस हार्मोन का इस्तेमाल करती है

हाइपोथैलेमस के कार्य

  • ताप नियंत्रण
  • व्यवहार एवं संवेदना नियंत्रण
  • अंतः स्त्रावी नियंत्रण
  • जैविक घड़ी तंत्र
  • स्वायत्त तंत्रिका तंत्र

मध्य मस्तिष्क

  • दृष्टि, स्पर्श एवं श्रवण की संवेदना को गृहीत एवं एकीकृत करता है

पश्चमस्तिष्क

  1. पोंस – छोटा गोल उभार है, मध्य मस्तिष्क के नीचे और मेडुला ओब्लागेटा का बना होता है
    न्यूमोटैक्सिक केंद्र के द्वारा श्वास क्रिया को नियंत्रित करता है
  2. सेरेबेलम – अनु मस्तिष्क की सतह अत्यधिक वलित होती है जिससे तंत्रिका तंत्र को अधिक स्थान मिलता है

कार्य

  • अनु मस्तिष्क कान की अर्ध वृताकार नलिकाओं और श्रवण तंत्र से सूचना एकीकृत करता है
  • इसका प्रमुख कार्य शरीर का संतुलन बनाए रखना है

ध्यान दें

  • शराब के सेवन से अनुमस्तिष्क वाला भाग प्रभावित होता है, इसके कारण व्यक्ति अपना संतुलन नहीं बन पाता और लड़खड़ाता है
  1. मेडुला ओब्लागेटा
  • मस्तिष्क का पश्च भाग
  • नलिकाकर और बेलनाकार भाग
  • मेरुरज्जु से जुड़ा होता है
  • मध्य मस्तिष्क, पोंस और मेडुला ओब्लागेटा तीनों एक अक्ष पर स्थित होते हैं, जिसे मस्तिष्क वृंत कहते हैं
  • मस्तिष्क का सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग

कार्य

  • अनैच्छिक क्रिया पर नियंत्रण
  • हृदय स्पंदन दर, श्वसन दर, जठर रस स्रवण इत्यादि पर नियंत्रण
  • कपालिय प्रत्यावर्ती क्रिया से संबंधित
  • छींक, निगलना, खांसी, उल्टी मुंह में लार इत्यादि का स्रवण

Tags: तंत्रिका तंत्र और मानव मस्तिष्क

  • तंत्रिका तंत्र क्या है,
  • तंत्रिका तंत्र PDF,
  • तंत्रिका तंत्र के प्रकार,
  • मानव मस्तिष्क PDF,
  • परिधीय तंत्रिका तंत्र के प्रकार,
  • मानव मस्तिष्क क्या है,
  • तंत्रिका तंत्र के भाग,
  • केंद्रीय तंत्रिका तंत्र,

Leave a Comment

error: Content is protected !!