Pre Test - My B21 Tutions: 7 दिवसीय ट्रायल कक्षाओं की समाप्ति के पश्चात इस टेस्ट का आयोजन होता है। टेस्ट में मौखिक और लिखित प्रश्न सम्मिलित होते है। छात्र की दक्षता को जांचने के लिए इस टेस्ट का आयोजन किया जाता है। विद्यार्थी को इस टेस्ट में 60% या इससे अधिक अंक लाना अनिवार्य होता है।
